सेवरही चीनी मिल का पेराई सत्र शुरु

सेवरही चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू


तमकुहीरोड। बृहस्पतिवार को सेवरही चीनी मिल के डोंगे में जिला गन्ना अधिकारी व मिल के अधिशासी निदेशक सहित अन्य गणमान्य लोगों ने गन्ना डाल कर पेराई सत्र 2019-2020 का शुभारंभ किया।
बतौर मुख्य अतिथि जिला गन्ना अधिकारी वेदप्रकाश सिंह ने गन्ना किसानों से गन्ने की स्वीकृत व उन्नतिशील प्रजाति के बीज बोने की सलाह दी। पेराई सत्र के शुभारंभ के अवसर पर एसडीएम एआर फारूकी, चीनी मिल के अधिशासी निदेशक शेरसिंह चौहान, जनरल मैनेजर बीएल विजय, जीएम केन शरद सिंह, टेक्नीकल डायरेक्टर एलके पालीवाल,गन्ना प्रबंधक पशुपतिनाथ शाही,कारखाना प्रबंधक यशवंत सिंह बघेल,पूर्व विधायक कासिम अली,नगर पंचायत सेवरही के चेयरमैन श्यामसुन्दर विश्वकर्मा, गन्ना विकास परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र राय,केन यूनियन तरयासुजान के चेयरमैन संजय ओझा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
केन यूनियन चेयरमैन ने बजाया बगावत का बिगुल
सेवरही। चीनी मिल सेवरही के पेराई सत्र के शुभारंभ के पहले दिन से ही केन यूनियन के चेयरमैन ने चीनी मिल पर किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए संघर्ष का ऐलान कर दिया। उनका आरोप है कि चीनी मिल का विलंब से चलना और किसानों पर जबरिया अर्ली प्रजाति की गन्ना बुवाई करने का दवाब गंभीर साजिश है।
बृहस्पतिवार को चीनी मिल सेवरही के पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ। केन यूनियन के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार राय उर्फ राजू राय समेत कई डायरेक्टरों ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया। चेयरमैन ने बताया कि मिल प्रबंधन ने 15 तारीख से फैक्ट्री चलाने की बात कही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कारखाने की नीति किसानों को बदहाल करने की है। उनके क्षेत्र में सीमांत और लघु किसानो की संख्या अधिक है। यदि उनका गन्ना समय से नही गिरेगा तो गेंहू की बुवाई करना मुश्किल है। परंतु फैक्ट्री प्रबंधन अगेती गन्ना लगाने के लिए किसानों पर दवाब बना रहा है। जो पूरी तरह अनुचित है